मेरठ, मई 3 -- मेरठ/परतापुर। परतापुर के कंचनपुर घोपला गांव की मस्जिद पर नमाज पढ़ने आए 200 से ज्यादा लोगों का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया और रोक दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया और फोर्स मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ये सभी लोग बाहरी हैं और आसपास रैपिड निर्माण कार्य में काम कर रहे हैं। ये लोग मस्जिद से वापस आने के समय गांव में हड़दंग करते हैं। पुलिस ने किसी तरह से मामला संभाला और नमाज कराई। इस दौरान पुलिस गांव में तैनात रही। ग्रामीणों के आरोपों पर भी जांच का आश्वासन दिया है। कंचनपुर घोपला के अंदर मस्जिद पर शुक्रवार को करीब 200 के आसपास लोग दोपहर के समय नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे। ये सभी लोग रैपिड और बाकी निर्माण कार्य में लगे हैं और बाहरी हैं। ग्रामीणों ने सभी लोगों को गांव के बाहर रोक दिया और वापस जाने के लिए कह दिया। इस दौरान...