आगरा, जनवरी 31 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अमांपुर के गांव लोधीपुर में छापामार कर 200 लीटर मिलावटी दूध व नकली दूध बनाने का सामान बरामद किया है। टीम ने मौके से दूध, रिफाइंड व मिल्क पाउडर के सात नमूने भरकर जांच के लिए भेजे हैं। इस संबंध में मिलावटी दूध बना रहे व्यक्ति को पुलिस को सौंपकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्रवार की दोपहर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार देव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमवीर सिंह, अनिल कुमार गंगवार व अवधेश पाराशर ने अमांपुर के गांव लोधीपुर में छापा मारा। टीम को मौके पर 200 लीटर मिलावटी दूध और अपमिश्रक रिफाइंड व मिल्कपाउडर, डेक्ट्रोज, एसएमपी व डिटर्जेंट आदि बरामद किया। मिलावटी दूध मिलने पर टीम ने अमांपुर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने मौके से सात नमूने भ...