नई दिल्ली, जुलाई 17 -- प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां कई बार अपने रीचार्ज प्लान्स महंगे कर चुकी हैं और एक बार फिर संकेत मिले हैं कि जल्द टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ सकती हैं। इसकी बड़ा फायदा सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को मिला है। कंपनी बाकी ऑपरेटर्स के मुकाबले सस्ते में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा जैसे फायदे दे रही है। हम 200 रुपये से कम कीमत वाला धांसू BSNL प्लान लेकर आए हैं। कंपनी ने बीते दिनों एक प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है और यह पूरे 30 दिनों की मंथली वैलिडिटी के साथ आता है। खास बात यह है कि कम कीमत के बावजूद इसमें डेली डाटा और ढेरों एक्सट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं। कंपनी लगातार अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है और यूजर्स को उनके सिम कार्ड अपग्रेड करने का विकल्प भी दिया ...