नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Multibagger Stock: 200 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक मिनी डॉयमंड्स इंडिया लिमिटेड (Mini Diamonds India Ltd) के शेयरों का बंटवारा होगा। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सोमवार को बोर्ड के फैसले की जानकारी एक्सचेंज का साझा किया था। बता दें, लॉन्ग टर्म में इस कंपनी ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है।5 हिस्सों में बंट जाएगा स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने 8 सितंबर को रिकॉर्ड डेट पर कोई फैसला नहीं किया है। आने वाले समय में इसका भी ऐलान हो सकता है। यह भी पढ़ें- रेटिंग में बढ़ोतरी के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक में उछाल, 5 साल में 1163% चढ़ा भावपिछला एक साल...