लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में 200 रुपये प्रति व्यक्ति सीट बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। उनकी तलाश जारी है। आरपीएफ को सूचना मिली कि पुष्पक एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म पर आती है तो प्लेटफार्म की तरफ का गेट खुलने से पहले ही कुछ लोग अपोजिट साइड से गेट खोल कर जनरल बोगी में यात्रियों को सीट देते हैं। इसके एवज में प्रति सीट वह 200 रुपये लेते हैं। यह धंधा कई दिनों से चल रहा है। इस पर आरपीएफ थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने पुष्पक ट्रेन पर निगरानी के लिए आरपीएफ की एक टीम लगाई। शनिवार की रात को ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से पहले ही कुछ यात्री प्लेटफार्म के अपोजिट साइड खड़े हो गए। ट्रेन के आते ही एक युवक ने गेट कर खोल कर यात्रिय...