नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Tata Steel share target price: बाजार में तेजी के बीच टाटा स्टील के शेयर में सोमवार को सुस्ती थी। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा था और इसकी कीमत 173 रुपये के स्तर पर थी। हालांकि, इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।क्या है शेयर का टारगेट प्राइस? एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने टाटा स्टील के शेयर का टारगेट प्राइस 200 रुपये तय किया है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 187 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 122.60 रुपये है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा स्टील ने दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। यूरोप में भी कंपनी ने ब्रेक-ईवन हासिल किया। नीदरलैंड में मजबूती ने ब्रिटेन में हुए नुकसान की भरपाई कर दी। कमजोर निकट-अवधि के रुझानों को ध्यान में रख...