हरिद्वार, नवम्बर 5 -- शांतिकुंज के पास मजदूरी कर रहे राज मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने साथी मजदूर को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि 200 रुपये के लिए मजदूर ने मिस्त्री की हत्या की है। पुलिस के अनुसार, मूलरूप से शाहजहांपुर जिले के पुवायां कस्बा निवासी 35 वर्षीय रामनिवास शांतिकुंज के पास भोपतवाला क्षेत्र में राज मिस्त्री का काम करता था। 13 अक्तूबर की रात वह अपने साथी मजदूर सतेंद्र निवासी ग्राम खटकी, थाना परीक्षित गढ़, जिला मेरठ के साथ भोजन कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच 200 रुपये को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सतेंद्र ने रामनिवास का गला दबाकर हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...