मेरठ, नवम्बर 6 -- मेरठ के लोहियानगर में 25 अक्टूबर की रात हरि का खेत में हुई आकिल की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच हत्यारोपी गिरफ्तार किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब मांगने को लेकर विवाद हुआ था। शराब नहीं देने पर 200 रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर गाली-गलौज हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने आकिल की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्याकांड में परिजनों ने जिनको नामजद कराया था, उन्हें क्लीन चिट दी गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहियानगर स्थित हरि का खेत में 25 अक्टूबर को आकिल पुत्र शौकीन निवासी जाकिर कॉलोनी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह लाश मिली। शिनाख्त के बाद आकिल के बड़े भाई काफिल ने लोहियानगर थाने में कुछ लोगों को नामजद कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में खुलासा हुआ क...