हरदोई, दिसम्बर 7 -- पाली। गेहूं की फसल में पहली सिंचाई के बाद किसानों को अब यूरिया खाद की जरूरत पड़ रही है। बाजार से यूरिया खाद को लेने के लिए किसानों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। कंट्रोल रेट से 200 रुपये अधिक कीमत पर खाद खरीदने के लिए किसान मजबूर है। किसान राजाराम, प्रतिपाल, सुरेंद्र, दृगपाल, खुशीराम आदि ने बताया कि यूरिया खाद की 45 किलोग्राम की एक बोरी की कीमत 267 रुपये है। खाद विक्रेता 450 रुपये से अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री करते हैं। पाली कस्बा स्थित सहकारी समिति एक दशक से बन्द पड़ी है। ऐसे में किसानों को मजबूर होकर खाद के लिए ज्यादा कीमत देनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिम्मेदार अफसर छापेमारी भी नहीं करते हैं। रबी और खरीफ की फसलों की बुआई के समय पर जिम्मेदारों को खाद बिक्री कराने के लिए बाजार ...