पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। बेनहर पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ से 12 तक के लिए तीन दिवसीय एनुअल एथलीट मीट का शुभारंभ हो गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। 200 मीटर मिक्स्ड रिले रेस जूनियर व सीनियर वर्ग में अरावली हाउस अव्वल रहा। एथलीट मीट का शुभारंभ स्कूल प्रशासक डॉ.परविंदर सिंह सैहमी, संस्थापक प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी, प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी, बेनहर गुरुकुल के प्रशासन गुरदित्त सिंह, बेनहर गुरुकुल की प्रधानाचार्य डॉ.निर्मल कौर आदि ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित कर और कंडील उड़ाकर किया। एक्टीविटीज इंचार्ज रोशनी बग्गा ने संयुक्त रूप से स्पोर्टस टीचस देव सिंह, अमन सिंह, राजेंद्र मौर्य, त्रिलोक चंद्र, रमनदीप सिंह, मनोज भास्कर ने रूपरेखा तैयार की। सभी हाउसेज ने प्रशासक के सम्मुख मार्चपास्ट कर सलामी दी। ...