बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच, संवाददाता। पटना में आयोजित सीबीएसई जोनल तैराकी प्रतियोगिता के 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोक में बहराइच की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रतियोगिता में जीत कर लौटी बेटी का बहराइच पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बहराइच के यह बड़ी उपलब्धि है। शहर के मोहल्ला नई बस्ती बख्शीपुरा निवासी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.परितोष तिवारी की पुत्री आस्था तिवारी इंदिरा गांधी स्टेडियम में तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। पिछले दिनों पटना में आयोजित जोनल तैराकी प्रतियोगिता में प्रदेश की ओर से उसने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में दो अन्य राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इसमें आस्था ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोक वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। आस्था ने बताया कि तैराकी के प्रत...