अमरोहा, नवम्बर 25 -- हसनपुर। नगर के सुखदेवी इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जूडो व कबड्डी आदि खेलों का आयोजन हुआ। 200 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में अंकुश कुमार, 200 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में कोशिंदर कुमार, सब जूनियर 800 मीटर बालिका वर्ग में पल्लवी प्रथम रहे। बालिका वर्ग कबड्डी सब जूनियर में सुखदेवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम रही। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी में चंदनपुर प्रथम, सब जूनियर बालिका वर्ग जूडो 42 किग्रा में सोनिका चौहान, सब जूनियर बालिका वर्ग जूडो 48 किग्रा में सिमरन, सब जूनियर महिला जूडो 44 किग्रा में प्रियांशी प्रथम रहे। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। ब्लॉक प्रमुख ममता देवी, देवेंद्र खड़गवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, सभापति जोगिंदर त्यागी, प्रधानाचार्य म...