हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में सहालग सीजन में लगातार लग रहे जाम से निजात पाने को पुलिस ने अब कड़ा कदम उठा लिया है। अब हल्द्वानी शहर में 200 मीटर के दायरे में बारात निकलेगी। साथ ही हाई बेस डीजे पूरी तरह से बैन कर दिए हैं। इसके अलावा अब बड़े लाइटिंग झालर प्रतिबंधित कर दिए हैं। छोटे झालर के लिए भी पुलिस से अनुमति लेनी होगी। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को कहा कि शहर में आए दिन बारातों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जिससे आम जनता दुश्वारियां झेल रहीं हैं। इसे देखते हुए एसएसपी ने सख्त कदम उठाया है। अब सभी वेडिंग पॉइंट, बैंक्वेट हॉल एवं वेडिंग आयोजनों पर पुलिस विशेष निगरानी करेगी। बारात में बड़े लाइटिंग झालर प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। केवल हाथ से पकड़कर चलाए जाने वाले लाइटिंग झालर की अनुमति रहेगी। ब...