अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, सुनील कुमार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की फंडिंग रुकने से 200 बच्चों के दिल पर संकट छा गया है। आरबीएसके तहत जेएन मेडिकल कॉलेज की फंडिंग बंद कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज में दिल के उपचार के लिए आने वाले बच्चों को वापस किया जा रहा है। एएमयू का जेएन मेडिकल कॉलेज प्रदेश इकलौता आरबीएसके का ऐसा सेंटर है। जहां 14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की दिल की सर्जरी निशुल्क किया जाता है। पर इस निशुल्क सर्जरी पर ब्रेक लग गया है। कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी बजट रोक दिए गए है। एनएचएम के तहत ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। जिसके कारण आरबीएसके की फंडिंग बंद कर दी गई है। फंडिंग बंद होने से प्रदेश के कोने कोने से आने वाले गरीब बच्चों के स्वास्थ्य का संकट का खड़ा हो ...