कटिहार, दिसम्बर 11 -- आजमनगर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के जोकर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में 200 से अधिक महादलित परिवार के लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया। जोकर पंचायत के गोपालपुर गांव के महादलित परिवार के लोगों ने आजमनगर-बागछल्ला मुख्य सड़क को घंटों जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना से महादलित समाज के लोगों को वंचित रखा गया है। योजना का लाभ उनलोगों को नहीं मिल रहा है। दूषित जल पीने के कारण लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। जिला और पंचायत स्तर के अधिकारी अक्सर इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जल आपूर्ति के नाम पर लगातार खानापूर्ति किया जाता...