प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड की प्रयागराज यूनिट और सूबेदारगंज यूनिट की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह राज्य प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में संपन्न हुआ। इस कैंप में कुल 200 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रयागराज यूनिट से 80 और सूबेदारगंज यूनिट से 120 बच्चे शामिल रहे। समारोह का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मेंहदी, क्ले आर्ट, लिप्पन कला, कलमकारी और तबला वादन जैसी कलाओं की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मानसी और मीनाक्षी ने समर कैंप में सीखी गई कविताओं का पाठ किया। समारोह का नेतृत्व भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की उपा...