चेन्नई, मई 28 -- चेन्नई हवाई अड्डे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सिंगापुर से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AI-347 ने लैंडिंग के ठीक पहले 200 फीट की ऊंचाई पर अपनी लैंडिंग रद्द कर दी। विमान में करीब 180 यात्री सवार थे और यह सुबह 10:15 बजे लैंड करने वाला था, लेकिन "अनस्टेबल एप्रोच" और तेज क्रॉसविंड्स के कारण पायलटों को महज 200 फीट की ऊंचाई पर 'गो-अराउंड' का फैसला लेना पड़ा। विमान को बाद में हवा में चक्कर लगवाकर दूसरी बार सुरक्षित रूप से उतारा गया, जिससे उड़ान में लगभग 30 मिनट की देरी हुई।एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान की लैंडिंग के दौरान उसे संतुलित और नियंत्रित ढंग से रनवे की ओर लाना जरूरी होता ...