हरिद्वार, नवम्बर 10 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में सोमवार को निक्षय मित्र योजना के तहत दो सौ क्षय रोगियों को पोषण किटें बांटी गईं। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत डॉ. रविन्द्र पुरी ने कहा कि निक्षय मित्र योजना के सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जब समाज के सभी वर्ग मिलकर टीबी रोगियों का सहयोग करते हैं, तो बीमारी से लड़ना आसान हो जाता है। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति को इस अभियान से जुड़कर टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने में योगदान देना चाहिए। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि निक्षय मित्र योजना के तहत न केवल पोषण सहायता दी जाती है, बल्कि रोगियों को नैदानिक परामर्श, मनोबल बढ़ाने वाली पहलें और रोजगार प्रशिक्षण जैसी सहायता भी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...