सोनभद्र, जुलाई 27 -- सोनभद्र। दुद्धी स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.हर्षवर्धन एवं डॉ. प्रीति दत्त ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों को दवा भी दी गई। साथ ही कमजोर और कुछ बीमारी से पीड़ित बच्चों को अस्पताल में उपचार कराए जाने के लिए अभिभावकों को सलाह दी। साथ ही बच्चों को उनके स्वास्थ्य के बारें में जागरूक किया गया। एक आरोपी गिरफ्तार सोनभद्र। चोपन थाने की पुलिस ने रविवार को एक आरोपी पहपट विश्वकर्मा निवासी ग्राम गहरवारी थाना चील्ह जनपद मिर्जापुर हालपता सलखन थाना चोपन को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को सलखन स्थित उसके घर से गिरफ्तार करके पुलिस ने न्य...