मैनपुरी, अगस्त 30 -- मैनपुरी। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता के निर्देश पर राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को 200 से अधिक स्कूल के बच्चों को चश्मे निशुल्क बनवाकर वितरित किए गए। इन चश्मों को आरबीएस के नोडल अधिकारी डा. अनिल वर्मा ने अर्बन पीएचसी पावर हाउस रोड से चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश राजपूत व गोपाल त्रिपाठी द्वारा आरसी इंटर कॉलेज की छात्राओं को कैंप लगाकर वितरित कराया गया। आरसी इंटर कॉलेज में पिछले माह में आरबीएस की टीम के ऑप्टोमेट्रिस्ट आशीष शाक्य, गौरव यादव, सुमित गुप्ता व योगेंद्र यादव द्वारा मैनेजर कमलदीप के सहयोग से पांच दिन कैंप लगाकर दृष्टि दोष या आंखों से समस्या से पीड़ित छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया था। डॉ देवेश राजपूत ने सभी छात्राओं को जानकारी दी कि चश्मा हटाने और नेत्र ज्योति को सही रखने ...