नई दिल्ली, मई 15 -- वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े हैं। कंपनी के आईपीओ पर 230 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 58 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 9 मई 2025 को खुला था और यह 14 मई तक ओपन रहा। कंपनी आईपीओ के जरिए 93.29 करोड़ रुपये तक जुटा रही है। 58% से ज्यादा के प्रीमियम पर कंपनी के शेयरवर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ में शेयर का दाम 142 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 83 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 225 रुपये पर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। ...