शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- मदनापुर, संवाददाता। गुरुवार रात अचानक हुई तकनीकी खराबी के कारण मदनापुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे कस्बा सहित करीब 200 गांवों में अंधेरा छा गया। जानकारी के मुताबिक, तिलहर से आने वाली 33 केवी लाइन के यार्ड के पास स्थित केबल बॉक्स अचानक जल गया। यह घटना गुरुवार रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, तकनीकी खराबी अधिक होने से सुधार कार्य में काफी मुश्किलें आईं। दिनभर बिजली ठप रहने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पेयजल संकट और घरेलू कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानदारों और छोटे कारोबारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा। करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार शाम करीब 6 बजे केबल बॉक्स को सही कर आपूर्त...