बक्सर, मई 18 -- फायदा लोड के कारण ट्रीपिंग व लो वोल्टेज से परेशान थे सभी लोग भरोसा दिलाया कि बेहतर सेवा देने की दिशा में होती रहेगी पहल फोटो संख्या-12, कैप्सन-पुराना भोजपुर में लगा 200 केबिए का नया ट्रांसफॉर्मर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पुराना भोजपुर पेट्रोल पंप के समीप 200 केबीए का नया ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। भीषण गर्मी के मौसम में ट्रीपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे थे। यहां के उपभोक्ता लंबे समय से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की म़ांग कर रहे थे। पुराना भोजपुर बाजार के पेट्रोल पंप के समीप के उपभोक्ता बिजली के बार-बार ट्रीपिंग होने से परेशान थे। अत्यधिक लोड पर फ्यूज जलने से सप्लाई ठप हो जाती थी। गर्मी के मौसम में बिजली की यह स्थिति उपभोक्ताओं को रुलाने लगती थी। उपभोक्ताओं ने बताया क...