कानपुर, अक्टूबर 17 -- कानपुर। मेस्टन रोड धमाके के बाद पुलिस के लिए भारी तादाद में बरामद पटाखे समस्या बनते जा रहे हैं। इसे लेकर अब पुलिस ने उन्हें मौके पर ही नष्ट करने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में गुरुवार को मेस्टन रोड के चौबेगोला से पकड़े गए 200 कुंतल पटाखों के जखीरे पर दमकल ने पानी डालकर नष्ट कर दिया। अन्य गोदामों और दुकानों में रखे पटाखे भी इसी तरह से नष्ट किए जा रहे हैं। अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में चल रहे अभियान के तहत गुरुवार को चौबेगोला निवासी मो. मेराज कुरैशी और उनके भाई अब्दुल रहमान कुरैशी के घर में छापेमारी की गई थी। इस दौरान मकान करीब 400 कार्टून में लगभग 200 कुंतल पटाखा बरामद किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई में दोनों आरोपी मौका पाकर भाग निकले थे। मौके से पुलिस ...