कौशाम्बी, जुलाई 23 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। मोटे अनाज का बढ़ावा देने के लिए बुधवार को चायल ब्लाक परिसर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र में किसानों को निःशुल्क बीज किट वितरण किया गया। निःशुल्क बीज पाकर किसान खुश दिखे। उन्हें कम लागत में अच्छी उपज करने की जानकारी भी दी गई। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन उत्तर प्रदेश श्रीअन्न योजना के अंतर्गत बुधवार को चायल ब्लाक परिसर स्थित कृषि विभाग की तरफ से मंडल अध्यक्ष सुषमा साहू की अगुवाई में श्रीअन्न वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के कार्यकर्ता नन्हे तिवारी, अश्विनी तिवारी, सोमनाथ मिश्रा और अरविंद तिवारी की उपस्थिति में करीब 200 किसानों को मिनी किट वितरित की गई। जिसमें रागी, सावां, कोदो, ज्वार, बाजरा, आदि बीज गोष्टी के माध्यम से निशुल्क वितरित किया गया। इस बीच कृषि विभाग के एडीओ एजी दे...