मोतिहारी, जनवरी 14 -- रक्सौल । बारा जिले के जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका-18 स्थित बडर्वा क्षेत्र से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार की सुबह विशेष तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 203 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मकवानपुर जिले के मनहरी गाउँपालिका-6 निवासी निशान बहादुर सिन्चुरी को गिरफ्तार किया है, जो तस्करी में प्रयुक्त वाहन का चालक बताया जाता है। पुलिस चौकी जैतापुर से तैनात सुरक्षाकर्मियों की टीम ने जब पिकअप गाड़ी को रोककर उसकी गहनता से जांच की। तो तस्करी का अनूठा तरीका सामने आया। तस्करों ने गांजे को छिपाने के लिए गाड़ी के पिछले हिस्से में एक विशेष 'फॉल्स बॉटम' (गुप्त केबिन) बनाया था। इस गुप्त खाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जिला पुलिस कार्यालय बारा के अनुसार...