जमुई, नवम्बर 23 -- जमुई, नगर संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित बिहार राज्य पूर्व सैनिक कार्यालय में रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बीके यादव ने की। बैठक में मुख्य रूप से पटना में आयोजित होने वाले गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया कि जमुई जिला से इस कार्यक्रम में विशेष एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि पटना कार्यालय द्वारा सौंपे गए प्रत्येक दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक किया जाएगा। बैठक के दौरान जमुई जिला में संघ के स्थापना दिवस को मनाने के विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया। कई सदस्यों ने सुझाव दिया कि स्थापना दिवस को जिले के सभी पूर्व सैनिकों की सहभागिता के साथ गरिमामय तरीके से आयोजित किया जाए, ताकि संग...