अलीगढ़, मई 12 -- फोटो.. अभी तक पार्षद दल के नेता रहे मो. असलम नूर को हटाया गया सपा के 22 से अधिक पार्षदों ने सहमति दी, जिस पर महानगर अध्यक्ष ने की घोषणा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी ने वार्ड 72 भुजपुरा के पार्षद मो. हफीज अब्बासी को सपा पार्षद दल का नेता चुना है। अभी तक पार्षद दल के नेता रहे मो. असलम नूर को हटा दिया गया है। 22 से अधिक पार्षदों ने मो. हफीज अब्बासी के नाम पर सहमति जताई। जिस पर सपा के महानगर अध्यक्ष मो अब्दुल हमीद घोषी ने हफीज अब्बासी को पार्षद दल का नेता घोषित किया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने समाजवादी पार्टी के पार्षदों की सहमति पर नगर निगम अलीगढ़ में नेता पार्षद दल, नेता प्रतिपक्ष पद पर वार्ड नंबर 72 से पार्षद मौहम्मद हफ़ीज़ अब्बासी को बहुमत के आधार पर घोषित किया। उप नेता सबा ख़ान, आसिफ अल...