नई दिल्ली, जुलाई 30 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। सिराज भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में होने वाले टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। मैनचेस्टर में भारत ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद शानदार वापसी करके मैच को ड्रॉ कराया था, जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा। पांच मैचों की इस करीबी सीरीज में इंग्लैंड अब भी 2-1 से आगे है लेकिन तीन दिन (31 जुलाई) के बाद से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में अब भारत के पास सीरीज को बराबर करने का मौका होगा। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच के दौरान सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 30 ओवर में 140 रन दिए और उन्हें सिर्फ एक विकेट म...