बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को चूजा वितरित किया गया। चूजा वितरण समारोह सदर पशु चिकित्सालय बस्ती परिसर में हुआ। समारोह में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को चूजा दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सीवीओ डॉ. अरुण गुप्ता उपस्थित रहे। समारोह का संयोजन सदर पशु अस्पताल प्रभारी डिप्टी सीवीओ डॉ.सीमा भारती ने किया। सीवीओ डॉ. अरुण गुप्ता ने बताया कि बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पोल्ट्री के माध्यम से आय बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार पोल्ट्री पालन के लिए आवश्यक संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान करती है। योजना के तहत बस्ती जनपद के सभी ब्लॉकों से चयनित 200 सौ अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को चूजों का वितरण किया गया। इस योजना से निर्धन परिवारों को...