पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने 20.87 लाख की लागत से बनने वाले बिलगांव देश नगर गोटिया संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र में लोगों के आवाजाही के साधन बढ़ेंगे और क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ेगी। गुरुवार को मरौरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बिलगवां से देश नगर गोटिया वाया गणेशपुर गोटिया संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया। करीब एक किमी. लंबी एसीसी मार्ग पर लगभग 20.87 लाख की लागत आएगी। राज्यमंत्री गंगवार ने कहा कि भाजपा की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को गणुवत्ता पूर्ण कार्य के लिए निर्देशित किया है। बिलगवां के प्रधान गंगा प्रसाद, देशनगर के ग्राम प्रधान मानसिंह, गोहान...