अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। ग्राम पंचायतों के विकास के लिए शासन से बीस करोड़ चालीस लाख रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टाइड फंड ग्रांट की प्रथम किश्त प्राप्त हुई है। सीधे शासन से ग्राम पंचायतों के खातें में धनराशि भेजी गई है। शासन की गाइड लाइन के तहत ग्राम पंचायतों में विकास व निर्माण कार्य कराए जाएंगे। गौरतलब है कि विभिन्न मदों के तहत ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सीधे शासन से धनराशि भेजी जाती है। इनमें राज्य वित्त आयोग, 15 वां वित्त आयोग आदि मदों के तहत धनराशि आवंटित होती है। 15 वें वित्त आयोग द्वारा संस्तुत अनुदान के रूप में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए बीस करोड़, चालीस लाख रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। उक्त धनराशि से ग्राम पंचायतों में निर्माण व विका...