सीतापुर, जून 28 -- हरगांव, संवाददाता। नगर पंचायत हरगांव के सभागार में वर्ष 25-26 के लिए अनुमानित बजट को लेकर शनिवार को सभासद बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई। जिसमें लेखाजोखा सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई। आदर्श नगर पंचायत हरगांव के सभागार में वर्ष 25-26 के लिए अनुमानित वजट को लेकर नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन गफ्फार खां की अध्यक्षता में समस्त सभासदों की बैठक आहूत की गई। बैठक में नगर पंचायत की कुल आमदनी 22.38 करोड़ के सापेक्ष कुल 20.15 करोड का अनुमानित व्यय प्रस्तुत किया गया। प्रस्ताव नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र ने सभासदों के समक्ष रखा,जो सर्वसम्मत से पास कर दिया गया।इस अवसर पर प्रधान लिपिक अजित वर्मा, सभासद श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती गुड्डी देवी,श्रीमती राजेश्वरी देवी,शोएब खां,श्रीमती विंदेश्वरी दे...