मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता शहर के नालों की सफाई का विशेष अभियान अगले 20 या 21 फरवरी से शुरू होगा। मानसून यानी जून से पहले दो बार नालों की सफाई की योजना है। पहला चरण अप्रैल तक चलेगा, फिर दूसरे चरण में जरूरत के अनुसार सफाई होगी। इसकी तैयारी को नगर निगम अंतिम रूप दे रहा है। अधिकतर जेसीबी, ट्रैक्टर या अन्य खराब गाड़ी या संसाधन दुरुस्त कर दिए गए हैं। वार्ड स्तर पर हर छोटे-बड़े नालों की उड़ाही होनी है। शहर में नाले का नेटवर्क 152 किमी से अधिक है। इनमें स्मार्ट सिटी के नवनिर्मित नालों के अलावा पहले से निगम क्षेत्र में 135 किमी से अधिक लंबे नाले हैं। इसमें करीब सवा छह किमी लंबे फरदो आउटर नाले की सफाई सबसे कठिन चुनौती है। शहर के कुछ हिस्सों के अलावा बाहरी क्षेत्र में भी नाले की जमीन पर अतिक्रमण है। इस कारण पानी की निकासी पर...