प्रयागराज, अप्रैल 17 -- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन की लिखित परीक्षा कराने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी भर्ती की तैयारियां तेज कर दी है। आयोग ने प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20-21 जून की बजाय 18-19 जून को कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने गुरुवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर 20 अप्रैल तक निर्धारिक मानक के अनुसार परीक्षा केंद्रों की सूचना उपलब्ध कराने को कहा है। प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 14 और 15 मई को ही कराई जाएगी। टीजीटी-पीजीटी के लिए 16 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। टीजीटी के 3539 पदों पर 868531 छात्रों ने आवेदन क...