नई दिल्ली, जुलाई 26 -- बड़ा Smart TV खरीदने का प्लान है लेकिन किसी बड़े ऑफर या डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि थोड़ी बचत की जा सके, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Amazon पर 43 इंच के कुछ ब्रांडेड टीवी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। आज हम आपको 43 इंच के पांच ऐसे टीवी बता रहे हैं। लिस्ट में हमने सैमसंग एलजी, शाओमी, एसर और लुमिनो जैसे ब्रांड्स को शामिल किया है। लिस्ट में शामिल रेडमी का टीवी 20,999 रुपये में मिल रहा है, जिसे बैंक ऑफर का लाभ लेकर 20 हजार से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। देखें आपके बजट में कौन से ब्रांड का टीवी फिट बैठ रहा है। Samsung 49,900 रुपये एमआरपी का यह टीवी 40 फीसदी छूट के साथ अमेजन पर यह टीवी केवल 29,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम कि...