नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- सैमसंग ने पिछले साल मार्च में Samsung Galaxy A55 5G के साथ Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट Galaxy A35 पर एक पैसा वसूल डील की पेशकश कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर 2 मई से समर सेल "SASA LELE" शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल शुरू होने से पहले ही Galaxy A35 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। सेल में फोन अपनी लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं सेल में कितना सस्ता मिलेगा यह फोन और इसमें क्या है खास..लॉन्च के समय इतनी थी कीमत भारत में लॉन्च के समय, सैमसंग गैलेक्सी A35 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये थी और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये थी। इसे ऑसम लिलाक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फोन का 8GB+128G...