नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Samsung Galaxy A17 5G launched in India: सैमसंग भारतीय बाजार में अपने नए फोन के तौर पर गैलेक्सी A17 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम है। यह फोन पहले से ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में उपलब्ध था, और इसका भारतीय वेरिएंट अपने ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही है। गैलेक्सी A17 5G में 50-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और यह Exynos 1330 चिपसेट से लैस है। गैलेक्सी A17 5G गूगल के जेमिनी AI असिस्टेंट और सर्किल टू सर्च फीचर को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसे छह साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा।अलग-अलग मॉडल की कीमत सैमसंग गैलेक्सी A17 5G की भारत में कीमत 6GB+128GB कॉन्फिगरेशन वाले बेस मॉडल के लिए 18,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB+128GB वे...