मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 20 हजार से अधिक बच्चों ने इंटर-मैट्रिक परीक्षा देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। रजिस्ट्रेशन के बाद इंटर में 10 तो मैट्रिक में 11 हजार से अधिक बच्चों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा। रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म के आधार पर आए परीक्षार्थियों की संख्या से यह सामने आया है। अंतिम रूप से परीक्षा फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की बोर्ड ने संख्या जारी की है। जिले में मैट्रिक और इंटर दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। यह स्थिति अन्य जिलों में भी है। कई जिलों में यह संख्या 5-12 हजार तक है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में भारी अंतर पर बिहार बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाते हुए छात्रों को कई मौके भी दिए। इसके बाद भी इतनी बड़ी संख्या में...