बांका, जनवरी 16 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। राजस्थान के जयपुर बजाज नगर में प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई निखिल फतेहपुरिया की कोठी में 20 हजार रुपए महीना वेतन पर रसोइया का काम करने वाला मंटू कुमार ठाकुर उर्फ सनोज बेलहर में लाखों में खेल रहा था। बताया गया की वह पिछले 28 वर्षीय से उस सेठ के यहां रसोईया था। उसका पैतृक घर हथिया डारा पंचायत के देवनडीह गांव में है। पिता राजेंद्र ठाकुर एक साधारण गरीब नाई है जो अब बिल्कुल वृद्ध हो चुके हैं। वे अपनी जातिगत पेशा से परिवार का भरण पोषण चला रहे थे। मंटू कुमार ठाकुर उर्फ सनोज तीन भाई है। और दो भाई भी परिवार के भरण पोषण के लिए परदेश में ही मजदूरी करता है। घर में खेती के लायक जमीन नहीं के बराबर है। लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मानें तो इधर इतने दिनों में मंटू कुमार ठाकुर बेलहर में लाखों की प्रॉपर्टी बनाया...