रुद्रप्रयाग, जुलाई 11 -- मुख्यालय स्थित सब्जी की दुकान में काम कर रहे एक श्रमिक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उन्होंने सड़क किनारे गिरे रुपयों से भरे एक पर्स को उक्त महिला तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद की। महिला द्वारा उक्त श्रमिक का आभार व्यक्त किया गया। जानकारी के अनुसार एसबीआई के समीप सड़क किनारे एक महिला का पर्स छूट गया। बताया जा रहा है कि पर्स में 20 हजार रुपये थे। महिला अन्यत्र चले गई। इसी बीच सब्जी की दुकान में काम कर रहे एक श्रमिक राकेश की नजर सड़क पर गिरे पर्स पर गई। वह दुकान से मौके पर गया और पर्स को लेकर आ गया। जब काफी देर बार महिला अपने पर्स को खोजते हुए मौके पर पहुंची तो उक्त श्रमिक ने उनसे पूछा कि क्यों परेशान हो। महिला के पर्स खोने की बात पर श्रमिक राकेश ने अपने मालिक हीरा नेगी के पास सुरक्षित दिए पर्स महिला को लौटा दिया। ...