बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- 20 हजार रुपये घूस लेते बिजली विभाग के जेई और कर्मी धराये निगरानी की टीम ने इस्लामपुर में की कार्रवाई गौरव नगर स्थित किराये के मकान से दोनों को पकड़ा फोटो : निगरानी-इस्लामपुर में शुक्रवार को निगरानी के जवानों की गिरफ्त में बिजली विभाग के जेई और बिजली मिस्त्री। इस्लामपुर, निज संवाददाता। निगरानी की टीम ने शुक्रवार की शाम 20 हजार रुपये घूस लेते बिजली विभाग के टाउन जेई नीतीश कुमार और बिजली मिस्त्री देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने गुप्त सूचना पर गौरव नगर मोहल्ला स्थित जेई के किराये के मकान में कार्रवाई की। उन्होंने बिजली का कनेक्शन देने के बदले रुपये की मांग की थी। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों को लेकर पटना चली गयी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि मुर्गियाचक मोहल्ला निवासी आशीष रंजन न...