लखनऊ, जुलाई 5 -- पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ग्रीन हाइड्रोजन की तरफ देख रही है। इस क्षेत्र में जापान प्रदेश सरकार की मदद करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी की अगुवाई में प्रदेश सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल इसी महीन के अंत तक जापान जाने की तैयारी में है। प्रतिनिधि मंडल न केवल उत्पादन तकनीक का अध्ययन करेगा बल्कि वहां इस क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों की यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए 17 कंपनियों ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है। इससे तकरीबन 1.15 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग ऐसे उद्योगों में किया जाएगा, जो प्रदूषण की एक बड़ी वजह हैं। फर्टिलाइजर, रिफाइनरी और ऊर्जा जैसे क्षेत्र इनमें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश नवीन ए...