रामगढ़, दिसम्बर 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में धावा बोलने वाला अपराधी अजय यादव उर्फ, लंगड़ा उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पतरातू ब्लॉक मोड़ निवासी अजय लंगड़ा 2 सितंबर 2025 की शाम अपने दो साथियों के साथ भदानीनगर स्थित भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में फॉयरिंग के उद्देश्य से धावा बोला था। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की हरकत कैद होने के बाद अजय की पहचान हो गई थी। इधर गुरुवार को पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने भदानीनगर ओपी में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अजय लंगड़ा पतरातू आया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसने बुधवार को पतरातू ब्लॉक चौक के समीप छापामारी क...