बोकारो, अक्टूबर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम के 20 हजार मकान व बहुमंजिला भवनों का जारी होल्डिंग का जियो टैगिंग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में बहुमंजिला भवनों से निगम को नाम मात्र होल्डिंग मिलने सहित विवरण छुपाने से निगम को प्रतिवर्ष लाखों रूपए की राजस्व क्षति हो रही है। विभिन्न वार्ड मोहल्लों में जांच के दौरान जारी होल्डिंगों पर भारी अनियमितता व हेरा फेरी प्रकाश में आया है। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से इसमें सख्ती की गई है। मामलें को लेकर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने वार्डवार जांच के साथ जारी होल्डिंगों में जियो टेग का निर्देश दिया है। सभी वार्डो में जांच को लेकर निगम टीम पहुंचेगी, जिसमें नगर प्रबंधक, टैक्स कलेक्टर सहित निगम कर्मी शामिल है। गलत विवरण मिलने पर जुर्माना के साथ होगी वसूली: ऐसे क्षेत्र के सभी...