फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां जोरों पर है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी और करीब 90 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। राजकीय विद्यालयों में अभी नौवीं एवं 11वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इन्हें बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व संपन्न कर लिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं। बच्चों को अतिरिक्त कक्षाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा अध्यापक उनसे फोन के माध्यम से संपर्क में बने हुए हैं। शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने अध्यापकों क...