मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- देवरियाकोठी, एसं। थाना क्षेत्र के बंदी गांव में बुधवार की रात चोरों ने धीरज कुमार पटेल के घर से 20 हजार नकद सहित करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। मामले को लेकर गृहस्वामी ने गुरुवार को थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सपरिवार खाना खाकर सो गये थे। इसी दौरान चोरों ने घर के पीछे से आंगन में प्रवेश किया। घर में घुसकर बक्सा में रखी 20 हजार नकदी, जेवरात, कपड़ा, बर्तन सहित दो लाख से अधिक का सामान चुरा लिया। एक बक्सा आंगन में था और दो बक्से लीचीगाछी में फेंके मिले। आंगन में एक मोबाइल का सिम मिला है। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...