मऊ, सितम्बर 11 -- मऊ। जिले में सहकारिता विभाग 12 सितंबर से एक बार फिर नए किसानों को जोड़ने के लिए अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 20 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 के तहत हिंदी भवन के सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें एम-पैक्स के सचिवों को निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने बताया कि बीस हजार नए सदस्यों को बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। साथ ही उन्होंने सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सहकारी समिति में क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि जनपद को 20 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है, लेकिन हम सबको...