बाराबंकी, मई 20 -- फतेहपुर। पुलिस चौकी में फल कारोबारी का उत्पीड़न कर 20 हजार रुपये छीनने के आरोप में घिरे चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। फतेहपुर नगर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी थोक फल विक्रेता मुब्शिशर ने 15 मई को एसपी अर्पित विजयवर्गीय को संबंधित शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमे बताया गया था कि 14 मई को विरोधियों के हमले में घायल होने पर उसने चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन विरोधियों के सामने उसी की पिटायी कर दरोगा व सिपाहियों ने 20 हजार रुपये छीन कर बांट लिए। इस मामले से जुड़ा ऑडियो भी क्षेत्र में वायरल होने लगा। एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच शुरू करायी थी। इसी के बाद सोमवार को चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र यादव, सिपाही राहुल मिश्र व सिपाही श्याम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। एएसपी विकास चन्द्र त्...