पटना, जुलाई 12 -- बिहार के सहरसा में घूसखोर सीओ और कंप्यूट ऑपरेटर निगरानी के हत्थे चढ़ गया। जिले के पतरघट अंचल के सीओ राकेश कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को अंचल कार्यालय में ही 20 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम सीओ को उसके मधेपुरा स्थित आवास पर ले गई। पूछताछ में बडे़ खुलासे की संभावना जताई जा रही है। इस कार्रवाई से सहरसा के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। गोलमा पूर्वी के करियात गांव निवासी कैलाश यादव ने जमीन के दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें सीओ राकेश कुमार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत पटना की निगरानी टीम से की। शिकायत पर निगरानी ने मामले का सत्यापन कराया। निगरानी टीम कई दिनों से पतरघट अंचल कार्यालय का चक्कर...